Home Breaking News जब जहाज पर सवार पाकिस्तानी नागरिकों ने “भारत जिंदाबाद” के नारे लगाए
Breaking Newsराष्ट्रीय

जब जहाज पर सवार पाकिस्तानी नागरिकों ने “भारत जिंदाबाद” के नारे लगाए

Share
Share

भारतीय नौसेना ने 29 मार्च को अरब सागर में एक बार फिर अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए सोमालिया के समुद्री लुटेरों छक्के छुड़ा दिए और इस ऑपरेशन में 23 पाकिस्तानियों की जान बचाई. इंडियन नेवी के इस डेयरिंग ऑपरेशन के पाकिस्तानी मछुआरे भी कायल हो गए और उन्होंने धन्यवाद करते हुए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए.

दरअसल, 28 मार्च को सोमालिया के समुद्री लुटेरों ने मछली पकड़ने वाले जहाज को हाईजैक कर लिया था. इंडियन नेवी को जैसे ही इस जहाज के अपहरण की खबर हुई वैसे ही उसके पीछे आईएनएस त्रिशूल के साथ लग गई. इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी मछुआरों को तो बचाया ही गया, साथ ही 9 समुद्री लुटेरों को आत्मसमर्पण करने पर भी मजबूर होना पड़ा. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है.

हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तानी

न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस ऑपरेशन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया है. इस वीडियो में ईरान के झंडे वाले जहाज में सवार इन पाकिस्तानी नाविकों को इंडियन नेवी का धन्यवाद करते और इंडिया जिंदाबाद के नारे लगाते हुए देखा जा सकता है. घटना के समय ये जहाज सोकोट्रा के यमनी द्वीप से लगभग 90 एनएम दक्षिण पश्चिम में था. ये इलाका अदन की खाड़ी के पास उत्तर पश्चिम हिंद महासागर में है.

नौसेना ने भी जारी किया बयान

वहीं, नौसेना की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया, “भारतीय नौसेना की स्पेशलिस्ट टीम ने मछली पकड़ने वाले जहाज अल कंबर की पूरी जांच कर ली है. मछली पकड़ने की गतिविधियों को जारी रखने के लिए पोत को मंजूरी देने से पहले चालक दल में शामिल 23 पाकिस्तानी नागरिकों की गहन चिकित्सा जांच की गई. नौसेना पकड़े गए सभी 9 समुद्री लुटेरों को भारत लेकर आ रही है.”

See also  Aaj Ka Panchang, 24 September 2024 : आज अष्टमी तिथि का श्राद्ध, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...