मुंबई। अगर आप मेट्रो से यात्रा करने जा रहे हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं। अब मेट्रो ट्रेन के टिकट वॉट्सऐप पर भी मिलेंगे। मुंबई मेट्रो वन ने 24 नवंबर 2022 को अपनी वाट्सऐप ई-टिकटिंग सुविधा लॉन्च कर दी है। मुंबई मेट्रो ने लोकप्रिय मैसेंजर ऐप वॉट्सऐप के माध्यम से एंड-टू-एंड मेट्रो टिकट बुकिंग शुरू करने की शुरुआत कर दी है।
ये टिकट बिलीसी, एटेक पेमेंट्स और मुंबई मेट्रो वन के साथ आपसी साझेदारी के माध्यम से बुक किए जाएंगे। बुकिंग एंड-टू-एंड डिजिटल पेमेंट सिस्टम के माध्यम से होगा। यह सुविधा भारत सरकार के ‘डिजिटल इंडिया’ प्रोग्राम के तहत लाई गई है।
आसान होगी टिकटों की बुकिंग
इसके लिए किसी भी ऐप को अलग से डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है। सीधे वॉट्सऐप पर बुकिंग की सुविधा मिल रही है। यात्री यूपीआई, डेबिट और क्रेडिट कार्ड जैसे ऑनलाइन भुगतान मोड का उपयोग करके अपने टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। यही नहीं, वे कहीं से भी और कभी भी बुकिंग कर सकते हैं। ‘नो-रेडियस’ बुकिंग से घर से ही टिकट बुक किया जा सकता है।
मामी-भांजे के प्यार में रोड़ा बन रहा था मामा, बिहार के दोस्त के साथ रची ये खौफनाक साजिश
कैसे बुक होगा टिकट
यात्री मुंबई मेट्रो वन के किसी भी टचपॉइंट (या बुकिंग काउंटर) पर क्यूआर कोड को स्कैन कर यात्रा कर सकते हैं। इससे उन्हें लंबी लाइनों में लगकर टिकट बुक करने में निजात मिलेगी। WhatsApp का उपयोग करके अपना ई-टिकट बुक करने में यात्रियों को कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे-
- मुंबई मेट्रो वन फोन नंबर +91 9670008889 के साथ चैट शुरू करने के लिए ‘हाय’ लिखकर भेजें।
- आपको एक ई-टिकट बुकिंग लिंक प्राप्त होगा (यह 5 मिनट के लिए वैध है)।
- व्हाट्सएप चैट खोलें और ई-टिकट गेटवे पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएं।
- आप यात्रा मार्ग और यात्रा प्रकार (एकल या वापसी) के विकल्प चुन सकते हैं।
- पेमेंट ऑप्शन का चयन करें।
- पेमेंट हो जाने के बाद आपको अपने वॉट्सऐप नंबर पर एक मेट्रो ई-टिकट प्राप्त होगा।
- ई-टिकट खोलने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- इसे किसी भी एएफसी या टचपॉइंट पर स्कैन करें और अपनी यात्रा शुरू करें।