Home Breaking News युवक को बाइक से मारी टक्कर, विरोध पर पिटाई के बाद नाले में फेंका; दोस्त करते रहे छोड़ देने की मिन्नतें
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

युवक को बाइक से मारी टक्कर, विरोध पर पिटाई के बाद नाले में फेंका; दोस्त करते रहे छोड़ देने की मिन्नतें

Share
Share

नई दिल्ली। रोडरेज के विवाद में मोटरसाइकिल सवारों ने युवक को पीटा और फिर नाले में फेंक दिया। युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम अमित उर्फ शेर सिंह है। नजफगढ़ थाना पुलिस ने युवक के दोस्तों की शिकायत पर अज्ञात आरोपितों पर हत्या की धारा में प्राथमिकी दर्ज की है।

रास्ते में मोटरसाइकिल सवार से टकराया हाथ

कौशल सिंह मेहता बिंदापुर स्थित एक कंपनी में काम करते हैं और दास गार्डन में रहते हैं। कंपनी में इनकी दोस्ती अमित उर्फ शेर सिंह, शिवम, चिंटू और राकेश से हुई। 14 अगस्त को अमित दोस्तों के साथ पार्टी करने कौशल के घर पहुंचे। पार्टी खत्म होने के बाद आशीष और शिवम अपने घर चले गए। इधर कौशल, अमित व चिंटू उत्तम नगर की ओर आ रहे थे। रास्ते में पीर बाबा के पास गंदा नाला पर बने पुलिया के नजदीक अमित लघु शंका करने लगे। तभी यहां से एक मोटरसाइकिल गुजरी, जिससे अमित की कोहनी टकरा गई।

पैर पकड़ कर नाले में फेंका

इस पर अमित ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को गाली दे दी। इसके बाद मोटरसाइकिल पर सवार युवक लौटे और अमित से हाथापाई करने गले। यहां अमित के दोस्तों ने मोटरसाइकिल सवार युवकों से अमित की ओर से माफी भी मांगी, लेकिन आरोपितों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। आरोप है कि आरोपितों ने अमित का पैर पकड़कर उठाया और उन्हें नाले में फेंक दिया। इसके बाद मोटरसाइकिल सवार आरोपित मौके से फरार हो गए।

बचाव दल ने नाले से निकाला

See also  दहशत में स्कूल ना छोडती तो बन जाती लव जिहाद का शिकार, पढ़िए पूरी खबर

किसी ने नहीं की मददअमित को नाले से बाहर निकालने के लिए दोस्तों ने राहगीरों से गुहार लगाई, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। फिर सौ नंबर डायल किया, पर नंबर नहीं मिला। कुछ देर बाद घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और बचाव दल मौके पर आया और अमित को नाले से निकाला। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

घटनास्थल के पास लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस का कहना है कि वह घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाली जा रही है। घटना के समय सड़क से गुजरने वाली मोटरसाइकिल सवारों पर भी पुलिस की नजर है। इसके अलावा स्थानीय सूत्रों की भी मदद ली जा रही है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।

मामूली टक्कर पर गोली मारने की दी थी धमकी

कुछ दिन पहले दिल्ली कैंट इलाके में दो वाहनों के बीच मामूली टक्कर हुई थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वे हरि नगर से दिल्ली कैंट की ओर जा रहे थे। किर्बी प्लेस के पास उनकी कार को पीछे से एक स्कार्पियो ने टक्कर मारी। इसे लेकर हुए विवाद के दौरान स्कार्पियो चालक ने उन्हें काफी खरी खोटी सुनाई। स्कार्पियो चालक ने गोल मारने की धमकी दी थी।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...