Home Breaking News नोएडा थाना सेक्टर 20 की पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा थाना सेक्टर 20 की पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जो लगता दिल्ली एनसीआर में दोपहिया और चार पहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे पुलिस को इनके कब्जे से 4 कार और 8 बाइक बरामद हुई है।

थोड़ा थाना सेक्टर 20 पुलिस की गिरफ्त में दिख रहे हैं तीनों अभियुक्त बड़े ही शातिर किस्म के वाहन चोर है जिन्हें नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है, एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया यह वाहन चोर दिल्ली एनसीआर में लंबे समय से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे, ये चोर मास्टर चाबी और पीसीएम सिस्टम बदलकर गाड़ियों का लॉक खोलकर वाहनों को चोरी किया करते थे, एडिशनल डीजीपी ने आगे बताया ये चोरी की गई वाहनों का चेचिस नंबर इंजन नंबर को बदलकर दूसरे राज्य में बेच दिया करते थे, जिन गाड़ियों का अच्छा दाम नहीं मिलता था, उन्हें यह अलग-अलग पास में निकाल कर कबाड़ी को बेच दिया करते थे, पुलिस को इनके कब्जे से 4 कार जिसमे 3 हौंडा सिटी कार और 1 स्कोर्पियो कार है, इनके पास से 8 मोटरसाइकिल बरामद हुई है जिसमे 7 बुलट मोटरसाइकिल और 1 सपेलेंडर मोटरसाइकिल है ये लोग ज्यादातर बुलेट मोटरसाइकिल को अपना निशाना बनाया करते थे गिरफ्तार हुए सभी चोर मूल रूप से मथुरा के रहने वाले हैं, ये वहाँ से आकर दिल्ली एनसीआर में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे, फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है।

See also  सामने से आ रही मारुती वैन पर पलटा तेज रफ़्तार ट्रक, हादसे में पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...