Home अपराध महिला की मदद से राहगीरों को ब्लैकमेल कर करते थे अवैध वसूली, एक दारोगा व सिपाही समेत 15 लोग गिरफ्तार
अपराधउत्तरप्रदेश

महिला की मदद से राहगीरों को ब्लैकमेल कर करते थे अवैध वसूली, एक दारोगा व सिपाही समेत 15 लोग गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा में एक बार फिर खाकी हुई शर्मशार क्यो की जो पुलिस जनता की रक्षक होती है वही आजकल नोएडा में भक्षक का काम कर रही है यकीन नही हो रहा होगा तो आपको बता दे नोएडा में  दारोगा और सिपाही हुए गिरफ्तार, महिला की मदद से राहगीरों को ब्लैकमेल कर करते थे अवैध वसूली, एक दारोगा व सिपाही समेत 15 लोग गिरफ्तार, टैक्सी में पुरुषों के साथ बैठकर महिला से छेड़खानी का आरोप लगाकर वसूली का चलाते थे गैंग। 
करीब 3-4 दिन पहले कुछ लोगो ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुद्धनगर को सूचना दी कि थाना सेक्टर 39 के सेक्टर 44 पुलिस चैकी क्षेत्रान्तर्गत कोई ऐसा गैंग प्रचलित है जिसमे एक लडकी सैक्टर 44 पुलिस चौकी  क्षेत्र से जा रहे किसी व्यक्ति की कार को रूकवाकर उसकी कार मे बैठकर थोडी दूर चलकर ऐसी जगह उतरती थी। जहा सेक्टर 44 पुलिस चैकी की पीसीआर खडी होती है एवं उतरने के बाद वो लडकी पीसीआर पर तैनात पुलिस कर्मियो से शिकायत करती थी कि उसके साथ ब्लात्कार हुआ है। सूचना पर पीसीआर पर तैनात पुलिसकर्मी लडकी एवं तथाकथित अभियुक्तो को चौकी पर लेकर आते थे जहां पर लडकी पक्ष की तरफ से कुछ प्राइवेट व्यक्ति आते थे तथाकथित अभियुक्त व्यक्तियो को ब्लेकमैलिंग कर चौकी इंचार्ज के माध्यम से फैसला करवाकर पैसे लेकर छुडवा दिया जाता था। 
आपको बता दें कि सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुद्धनगर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के द्वारा सेक्टर 44 पुलिस चौकी पर रंगे हाथ तीन आरक्षियो को 50 हजार रूपये लेते हुये गिरफ्तार किया गया है एवं सम्पूर्ण गैंग पूछताछ में उजागर हुआ है। कुल 15 लोगो की गिरफ्तारी की गई है जिसमे चैकी इंचार्ज सेक्टर 44 सुनील शर्मा, तीन आरक्षी 1. मनोज, 2. अजयवीर, 3. देवेन्द्र, पीसीआर 50 के तीन प्राइवेट ड्राइवर व 02 महिलाओ की गिरफ्तारी शामिल है।

सब इंस्पेक्टर सुनील शर्मा की जो इस गैंग का राहनुमा बना हुआ था और इसी के संरक्षण में ये गैंग चल रहा था । एसएसपी की माने तो अंकित नाम का युवक इस काम का एक्सपर्ट था जो हरिओम  के जरिए SI सुनील से मिला था सुनील से अंकित सात महीने पहले संपर्क में आया था और तब से ये ठगी का धंधा चल रहा था मार्च 2019 में सुनील बतौर चौकी इंचार्ज 44 तैनात हुआ था लेकिन सुनील और अंकित ये कारोबार उस समय से कर रहे जब सुनील एक्सप्रेसवे थाने में तैनात था। पुलिस के8 माने तो अंकित 2014 और 17 में फरीदाबाद में इसी तरह के मामले में जेल जा चुका है । और ये दोनों लडकिया भी इसके साथ उस समय जेल गई थी फिलहाल एक लड़की फरार है जिसकी गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी । वही पुलिस का दावा है पूरा गैंग गिरफ्तार हो गया है और ये के8स तरह से ठगी करते थे ये भी बताया। पुलिस को तीन पोडित मील चुके है और एक पीड़ित तो ऐसा मिला जिससे इन लोगो ने 6 लाख रुपये ले चुके है । वही अगर हम पैसे के बंटवारे की बात करे तो SI सुनील 40 प्रतिशत अंकित 30 प्रतिशत और एक देश राज जो वकील बनकर महिला की तरफ से अप्लिकेशसन लिखता था उसे 10 प्रतिशत दिया जाता था बाकी 20 प्रतिशत में सभी लोग बराबर बाट लेते थे । लड़कियों को मुहैया कराने का काम अंकित करता था और लगभग हर दूसरे दिन लड़की चेंज।कर दी जाती थी । 

See also  Ghaziabad Traffic Police का नया कारनामा: अब कार में भी पहननी पड़ेगी हेलमेट? कार चलाते कटा बिना हेलमेट का चालान
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...