Home Breaking News यूपी के जिला अलीगढ में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी के जिला अलीगढ में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश

Share
Share

अलीगढ़ । यूपी के अलीगढ़ में जहरीली शराब के सेवन से शुक्रवार को 10 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कई लोगों की हालत गंभीर बनी है। इन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पीआरओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया की मामला अलीगढ़ जिले के लोधा थाना इलाके में शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई है। जबकि जवां थाना इलाके में भी तीन लोगों की मौत हुई है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुटी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं। डीएम चंद्रभूषण सिंह समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार अलीगढ़ जिले के लोधा थाना इलाके के करसुआ, निमाना, हैवतपुर और अंडला गांव का मामला है। बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर आईओसी का गैस बोटलिंग प्लांट है। प्लांट के ठीक सामने करसुआ और अंडला गांव हैं। दोनों गांवों में एक ही ठेकेदार के दो छोटे ठेके हैं। गुरुवार को लोगों ने यहां से शराब खरीदकर पी थी। शराब पीने के बाद अचानक लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। जिससे लोगों की मौत हो गई। जिनमें दो ट्रक ड्राइवर शामिल हैं। हालांकि दो लोगों की मौत का कारण प्रशासन ने स्पष्ट नहीं किया है।

वहीं मौके पर पहुंचे लोग हंगामा कर रहे हैं। उनका कहना है कि मरने वालों की संख्या अधिक बता रहे हैं। सभी अलग-अलग गांवों से हैं, पुलिस इनकी सही जानकारी जुटाने में लगी है। इन सभी ने गरुवार को शराब खरीदी थी। देर शाम इन सभी ने शराब का सेवन किया। इसके बाद से इनकी हालत बिगड़ने लगी। पुलिस ने शराब ठेका अपने कब्जे में ले लिया है। इस दौरान ग्रामीणों ने शराब ठेका के खिलाफ हंगामा भी किया।

See also  दोस्त ने शराब पिलाकर उतार दिया था मौत के घाट, ये थी वजह

उधर , शराब से मौत मामले का मुख्यमंत्री योगी ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। आबकारी और गृह विभाग के अधिकारियों को तलब किया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...