Home Breaking News नोएडा मॉल मर्डर केस: आठवें आरोपी बाउंसर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मैनेजर बृजेश के साथ की थी बर्बरता
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा मॉल मर्डर केस: आठवें आरोपी बाउंसर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मैनेजर बृजेश के साथ की थी बर्बरता

Share
DJHâð€ÅUÚU-x~ ·¤ôÌßæÜè ×ð¢ ÂéçÜâ ·¤è ç»ÚUÌ ×𢠥æÚUôçÂÌÐ âõ. ×èçÇUØæ âðÜ
Share

नोएडा : सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र स्थित गार्डस गैलेरिया माल के लास्ट लेमंस बार में पीट-पीटकर परचेज मैनेजर बृजेश राय की हत्या के मामले में पुलिस ने आठवें आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित माल की तरफ से बाउंसर का काम करता था। उसकी पहचान खोड़ा कालोनी के नेहरू गार्डन में रहने वाले रोहित तंवर के रूप में हुई है। उसे पुलिस ने हाजीपुर कट के पास से गिरफ्तार किया है।

सेक्टर-38-ए स्थित गार्डस गैलेरिया माल में लास्ट लेमंस बार में 25 अप्रैल की रात साथियों के साथ पार्टी करने गए बृजेश राय की मौत के मामले में पुलिस ने नौ लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। इसमें सात आरोपित पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। दो आरोपित फरार थे। कई सीसीटीवी फुटेज और कई लोगों से पूछताछ के बाद फरार अज्ञात आरोपित की पहचान खोड़ा कालोनी के रहने वाले रोहित तंवर के रूप में हुई थी। उसकी गिरफ्तारी को जब नोएडा पुलिस खोड़ा कालोनी के नेहरू गार्डन स्थित उसे घर पहुंची तो पता लगा कि वह घर पर नहीं है। रोहित के स्वजन को इसकी जानकारी नहीं थी कि बार में हुई हत्या के मामले में वह भी आरोपित है। रोहित ने घटना के बारे में स्वजन को कुछ नहीं बताया था। स्वजन से नोएडा पुलिस को पता लगा कि रोहित घटना की रात घर आया था। इसके एक दिन बाद ही रिश्तेदारी में जाने की बात कहकर घर से चला गया था। इसके बाद वह नोएडा और दिल्ली में अपने अलग-अलग रिश्तेदारों के घर पर रहा, लेकिन उसने घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया था। खोड़ा कालोनी से खाली हाथ लौटी पुलिस ने रोहित की तलाश में कई जगह छापेमारी की, पर वह पकड़ से दूर रहा। सूचना पर उसे नोएडा सेक्टर-104 में हाजीपुर कट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि बृजेश राय अपने कुछ दोस्तों के साथ 25 अप्रैल को पार्टी करने गए थे। वहां बिल को लेकर बार कर्मचारियों से कहासुनी हुई। यहां 7400 रुपये का भुगतान करने के बाद बार के बाउंसर, सुरक्षा गार्ड और स्टाफ ने बृजेश से मारपीट की थी। इसमें बृजेश को गंभीर चोट आई थी। अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद मृतक की सहकर्मी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर सात आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आठवें आरोपित के रूप में रोहित तंवर की गिरफ्तारी हुई है। नौवें आरोपित की तलाश अभी भी जारी है।

See also  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को भूमाफियाओं ने लगाया चूना, फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दी बेची जमीन
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...